facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

Last Updated- March 13, 2024 | 1:39 PM IST
ITC Q1FY24 results: Net profit rises 16% to Rs 5,180 cr, revenue down 6%

ITC Block Deal: सुबह से ही बाजार में ITC की ब्लॉक डील को लेकर खबरें तेज रहीं। बाजार खुलते ही आज यानी 13 मार्च को ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) में अपनी करीब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। ब्लॉक डील के जरिए इस हिस्सेदारी को 17,491 करोड़ रुपये में बेचा गया।

बता दें, BAT आईटीसी कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। ब्लॉक डील के बाद आईटीसी के शेयर दिन के कारोबार में करीब 7% तक बढ़ गए। सुबह 9.45 बजे के करीब, आईटीसी के शेयर एनएसई पर 5.67 फीसदी की तेजी के साथ 427.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

BAT कंपनी
ITC में ब्लॉक डील करने वाली कंपनी BAT (BRITISH AMERICAN TOBACCO) एक ब्रिटिश कंपनी है. ये कंपनी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी है जो सिगरेट, तंबाकू और अन्य निकोटीन प्रोडक्ट्स तैयार करती है। BAT करीब 1900 के दशक की शुरुआत से ही किसी न किसी तरह से ITC में शेयरधारक रहा है। इस ब्लॉक डील के बाद अह ITC में BAT की हिस्सेदारी 25.5 फीसदी पर आ जाएगी। पहले ये हिस्सेदारी 29 फीसदी थी।

BAT द्वारा हिस्सेदारी बिक्री की खबरों के बीच ITC के शेयरों में अपने चरम से लगभग 20% की गिरावट आई है और साल-दर-साल (YTD) 13% से अधिक की गिरावट आई है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि आईटीसी के शेयरों में गिरावट आकर्षक वैल्यूएशन के साथ खरीदारी का अवसर प्रदान करती है।

First Published - March 13, 2024 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट